IPL 2022: ड्वेन प्रिटोरियस बोले- बुमराह के खिलाफ स्कूप शॉट खेलना चाहता था, लेकिन धोनी ने…
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस बेहद रोमांचक मैच में सीएसके को मुकाबला जीतने के लिए अंतिम ओवर में 17 रन बनाने थे. पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए जयदेव उनादकट ने पहली गेंद पर प्रिटोरियस को आउट कर दिया. इसके बाद बैटिंग करने आए ड्वेन ब्रावो ने एक रन लेकर धोनी को स्ट्राइक दी. फिर क्या था धोनी पुराने अवतार में नजर आए. उन्होंने उनादकट की शेष चार गेंदों पर 6, 4, 2, 4 के स्कोरिंग शॉट लगाते हुए मैच फिनिश किया.
धोनी बोले- इंतजार करो
ड्वेन प्रिटोरियस ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, मैं जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में स्कूप शॉट खेलना चाहता था. लेकिन धोनी ने मुझसे कहा वेट, वेट, वेट. मैंने इंतजार किया. अगले ओवर में फिर मैंने कहा कि अब मैं स्कूप शॉट खेलने जा रहा हूं. उन्होंने कहा खेलिए. प्रिटोरियस के मुताबिक, धोनी फिनिशिंग के मास्टर हैं. आज की रात उन्होंने यह फिर से कर दिखाया.
यह भी पढ़ें
एमएस धोनी… ‘ओम फिनिशाय नम:’ माही को पुराने अवतार में देख वीरेंद्र सहवाग ने कुछ यूं की तारीफ
IPL 2022: अब ड्वेन ब्रावो ने किया जोंटी रोड्स जैसा काम, आप भी देखकर करेंगे सलाम
इस मैच में प्रिटोरियस ने नाजुक मौके पर 22 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. उन्होंने ये 22 रन 14 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौकों के जरिए बनाए थे. ड्वेन प्रिटोरियस ने बुमराह के ओवर में जो पारी का 19वां ओवर था उसमें स्कूप शॉट लगाते हुए गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dwaine Pretorius, IPL, IPL 2022, Ms dhoni