सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत
सच्चा दोस्त/ रिपोर्टर/मनोज कुमार सुराणा
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
एगुवापल्ली के वेंकटेश (40) का चित्तूर जिला वी कोटा – पेरनामबत रोड पर ओगू के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। कपूर की लकड़ी का लदा लेकर विकोटा आ रहे ट्रैक्टर की गति सड़क पर बने पुलिया पर गड्ढे होने से धीमी हो गई। उसी समय पीछे से आ रही टवेरा गति को नियंत्रित करने में असमर्थ आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। उस समय ट्रैक्टर पर बैठा वेंकटेश नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले पहिए उसके ऊपर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसआई रामभूपाल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं.