ग्लेन मैकग्रा को जसप्रीत बुमराह से उम्मीद, बोले- IPL में मजबूत वापसी करेगा भारतीय पेसर
‘एमआरएफ पेस फाउंडेशन’ के कोचिंग निदेशक मैकग्रा ने कहा, ‘हमारे 2 गेंदबाज आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है. प्रसिद्ध ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिससे दिखता है कि ये खिलाड़ी दबाव से निपट सकते हैं.’
इ,से भी देखें, 72 रन बाकी रहते जीता हैदराबाद, दर्ज की IPL की अपनी सबसे बड़ी जीत
उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रसिद्ध हमेशा पसंद आए हैं क्योंकि वह हमेशा नेट पर गेंदबाजी के इच्छुक रहते हैं. उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान जो मेहनत की है, उसका फल मिल रहा है.’वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और उनका रवैया भी अच्छा है. वह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और आत्मविश्वास से भरे हैं.’
मुंबई इंडियंस अभी तक अपने सभी 7 मैच गंवा चुकी है और बुमराह भी ज्यादा विकेट नहीं चटका सके हैं. इस पर मैकग्रा ने कहा, ‘उन्हें (बुमराह) अपने करियर के शुरू में इतनी सफलता मिल गई है कि उसी स्तर को कायम रखने की उम्मीद की जाती है. वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और काफी समझदार भी हैं. मुझे आईपीएल में उनकी मजबूत वापसी की उम्मीद है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Glenn McGrath, IPL 2022, Jasprit Bumrah, Prasidh krishna