IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने कैसे की चोट के बाद वापसी और बने नंबर-1 कप्तान, इन 5 बातों से समझिए
-हार्दिक पंड्या ने कमर की सर्जरी कराई थी. पिछले साल वे आईपीएल में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या वे गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं. उन्होंने शुरुआती चारों मैच में 4-4 ओवर गेंदबाजी करके अपनी फिटनेस का सबूत दे दिया.
-पंड्या आईपीएल के पिछले सीजन में 12 पारियों में 14 की औसत से सिर्फ 127 रन बना सके थे. स्ट्राइक रेट 113 का था. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन उन्होंने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. वे 6 पारियों में 2 बार नाबाद रहे हैं. इतना ही नहीं 74 की औसत से 295 रन बना चुके हैं. 3 अर्धशतक भी लगाया है. स्ट्राइक रेट 137 का है.
-हार्दिक पंड्या को टी20 लीग की नई टीम गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया. इससे पहले उन्होंने आईपीएल में कप्तानी नहीं की थी. ऐसे में उसके नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होनी थी. शुरुआती 7 मुकाबलों में उन्होंने अपनी कप्तानी से सबका ध्यान खींचा है. वे टी20 लीग के मौजूदा सीजन के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की और जीत भी हासिल की.
-गुजरात की टीम में बड़े नाम वाले खिलाड़ी नहीं हैं. इसके बाद भी टीम ने बड़े-बड़े नाम वाली टीमों को मात दी है. पंड्या के अलावा बल्ले से शुभमन गिल और डेविड मिलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मिलर ने अपने दम पर एक मैच में जीत भी दिलाई थी.
IPL 2022: आईपीएल 2022 के आधे सफर ने दिग्गजों की खोली पोल, टी20 वर्ल्ड कप की जगह भी खतरे में!
-गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी और राशिद खान के अलावा अन्य किसी के भी पास आईपीएल में खेलने का अधिक अनुभव नहीं था. लेकिन लाॅकी फर्ग्युसन हों या फिर यश दयाल. सभी ने अपनी चमक बिखेरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022