दुबले-पतले हैं तो वजन बढ़ाने के लिए रोज पिएं ये 5 फ्रूट ड्रिंक्स, सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी रहेंगी दूर
वजन बढ़ाने के लिए पिएं ये 5 फ्रूट ड्रिंक्स
बनाना ड्रिंक
वजन बढ़ाने के लिए केला सबसे बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में आप अगर अपना वजन बढा़ना चाहते हैं तो बनाना ड्रिंक अपने डाइट में शामिल करें. इसे बनाने के लिए आप 2 केले को 1 गिलास दूध में डालकर मिक्सी में ब्लेंड कर लें और स्वादानुसार शहद मिला लें.
इसे भी पढ़ें: वेट लॉस के लिए इस तरह से खाएं ये 5 तरह की सलाद, सेहत को होंगे कई अन्य लाभ
आम रस
आम में भरपूर मात्रा में कैलोरी होती है जिसके सेवन से आप अपना वजन बढ़ा सकते हैं. आप मिक्सी जार में एक आम को काटकर डालें ओर इसमें 3-4 चम्मच शहद और दूध डालकर मिक्स कर लें. रोजाना इसके सेवन से धीरे-धीरे आपका वजन बढ़ने लगेगा.
चीकू ड्रिंक
चीकू में कार्बोहाइड्रेट और शर्करा काफी मात्रा में पाया जाता है. चीकू प्रोटीन, आयरन, विटामिन ए का भी अच्छा सोर्स है. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले चीकू को छीलकर इसके बीज निकाल लें. अब इसे अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें. इससे आपका धीरे-धीरे वजन बढ़ने लगेगा.
एवोकाडो जूस
एवोकाडो जूस में हाई कैलोरी और नैचुरल फैट होता है जो वजन बढ़ा ने के लिए जरूरी तत्व हैं. आप रोजाना एक गिलास एवोकाडो जूस अपने डाइट में शामिल कर अपना वजन बढ़ा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एवोकाडो को छीलें और इसमें 3 चम्मच शहद, नींबू का रस मिलाएं और मिक्सी में ब्लेंड कर लें.
इसे भी पढ़ें: वेट लॉस के लिए खाते हैं इन फलों को तो कम होने की बजाए बढ़ सकता है वजन
खजूर ड्रिंक
खजूर में भरपूर कैलोरी, नेचुरल शुगर, फाइबर होता है जो वजन बढ़ाने में काफी सहायक हो सकता है. आप इसे दूध से साथ मिक्स करें और रोज इसका सेवन करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health tips, Lifestyle