IPL 2022: आईपीएल के 5 धुरंधर खिलाड़ी, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते 20वें ओवर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में सीएसके को मैच जीतने के लिए 17 रन बनाने थे. क्रीज पर मौजूद धोनी ने इस नामुमकिन दिखाई देने वाले लक्ष्य को पूरा कर लिया. आईपीएल इतिहास में यह चेन्नई की सबसे रोमांचक जीत में से एक थी. इस आलेख में हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में 20वें ओवर में टारगेट का पीछा करते हुए अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
एमएस धोनी: सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान कई बार छक्का लगाकर मैच फिनिश किया. हमेशा की तरह इस बार भी वह आईपीएल में भी फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वें ओवर सबसे ज्यादा 24 छक्के लगाए हैं.
कायरन पोलार्ड: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का यह धमाकेदार बल्लेबाज अब तक नाकाम रहा है. यही वजह है मुंबई की टीम 15वें सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. वहीं जब हम 20वें ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करते हैं तो पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने टारगेट का पीछा करते हुए 20वें ओवर में 9 छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कैप्टन हैं. वह अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार खिताब जिता चुके हैं. लेकिन आईपीएल 2022 में हिटमैन संघर्ष कर रहे हैं. इस सत्र में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 8 मैच हार चुकी हैं. लेकिन बात जब आईपीएल में 20वें ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की होती है. तो उस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 20वें ओवर में टारगेट का पीछा करते हुए 7 छ्क्के लगाए हैं.
डेविड मिलर: साउथ अफ्रीका का इस आक्रामक बल्लेबाज किलर मिलर के नाम से जाना जाता है. आईपीएल 2022 में वह टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. मिलर अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह भी लक्ष्य का पीछा करते हुए उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. मिलर ने आईपीएल में 20वें ओवर में टारगेट का पीछा करते हुए 7 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा: चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में टीम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. सीएसके ने जडेजा की कप्तानी में 7 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 5 हारे हैं. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई का यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन हैं. खुद कप्तान जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. जडेजा भी उन बल्लेबाजों की कतार में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल के 20वें ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. जडेजा 20वें ओवर में टारगेट चेज करते हुए 7 छक्के लगा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, David Miller, IPL, IPL 2022, Kieron Pollard, Ms dhoni, Ravindra jadeja, Rohit sharma