शिखर धवन ने एक ही मैच में हासिल की 2 बड़ी उपलब्धियां, IPL में 6000 तो टी20 में 9000 रन किए पूरे
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के धुरंधर ओपनर शिखर धवन ने सोमवार को आईपीएल-2022 के मुकाबले में 2 बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में 2 रन बनाते ही आईपीएल में 6000 रन पूरे कर लिए. वहीं, महीश थीक्षाना के पारी के छठे ओवर में छक्का लगाकर टी20 में भी 9000 रनों का आंकड़ा पूरा किया.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब के लिए शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ओपनिंग को उतरे. धवन ने महीश के पहले (पारी के दूसरे) ओवर की पहली ही गेंद पर सिंगल लिया और इस टी20 लीग में 6000 रन पूरे किए. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे ऊपर केवल विराट कोहली का नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट ने आईपीएल में अभी तक 6402 रन बनाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, Punjab Kings, Shikhar dhawan, T20 cricket