PBKS vs CSK: शिखर के बाद ऋषि धवन का धमाल, पंजाब किंग्स ने सीजन में दूसरी बार चेन्नई को दी मात
पंजाब ने सीजन में 8 मैचों में चौथी जीत दर्ज की जबकि चेन्नई को इतने ही मुकाबलों में छठी हार झेलनी पड़ी. पंजाब के अब 8 अंक हो गए हैं और टीम तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई. वहीं, चेन्नई 10 टीमों की तालिका में 9वें नंबर पर है.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 78 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के जड़े. अंबाती और कप्तान रवींद्र जडेजा ने 5वें विकेट के लिए 64 रन जोड़े. रायुडू ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चौथे विकेट के लिए भी 49 रन की साझेदारी की. रायुडू को पारी के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर पेसर कागिसो रबाडा ने बोल्ड किया. धोनी ने 8 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12 रन बनाए. उन्हें पारी के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषि धवन ने पवेलियन भेजा. कप्तान जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे.
188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती झटका दूसरे ही ओवर में लगा. रॉबिन उथप्पा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में संदीप शर्मा का शिकार हो गए जिन्हें ऋषि धवन ने लपका. फिर मिचेल सैंटनर (9) को अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में बोल्ड किया. शिवम दुबे (8) को ऋषि धवन ने बोल्ड कर चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 40 रन कर दिया.
इसे भी देखें, रोहित शर्मा IPL में मुबंई की 8वीं हार के बाद हुए इमोशनल, आपने पढ़ा ट्वीट?
इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को कागिसो रबाडा ने पारी के 13वें ओवर में तोड़ा. उन्होंने तीसरी गेंद पर ऋतुराज को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया. ऋतुराज ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए.
इससे पहले पंजाब के लिए ओपनर शिखर धवन ने 88 रन की नाबाद पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए भानुका राजपक्षे (42) के साथ 110 रन की साझेदारी की. अपना 200वां आईपीएल मैच खेलने उतरे धवन ने 59 गेंद की नाबाद पारी में 2 छक्के और 9 चौके लगाए. लियाम लिविंगस्टोन ने 7 गेंदों पर 19 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल धवन का अच्छा साथ दिया, इससे पंजाब ने आखिरी 5 ओवरों में 64 रन जुटाए.
धवन के 1 टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
धवन इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली (6402) के बाद आईपीएल में 6 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. वह इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. चेन्नई के खिलाफ उनके नाम 1029 रन हो गए है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा (1018 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) दूसरे और डेविड वॉर्नर (1005 बनाम पंजाब किंग्स) तीसरे स्थान पर हैं.
चेन्नई ने शुरू में की कसी हुई गेंदबाजी
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. इससे पंजाब शुरुआती 5 ओवरों में सिर्फ 29 रन ही बना पाया. इस दौरान चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रन चुराने की कोशिश में कप्तान मयंक अग्रवाल (18) को आसान जीवनदान भी मिला.
इसे भी देखें, शिखर धवन ने IPL के एक ही मैच में हासिल की 3 बड़ी उपलब्धियां
IPL में धवन के 6 हजार रन पूरे
शिखर धवन ने दूसरे ओवर में थीक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर आईपीएल करियर में 6 हजार रन पूरे किए. उन्होंने छठे ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़कर रन गति को तेज करने की कोशिश की. इसी के साथ उनके टी20 में 9 हजार रन भी पूरे हो गए. ओवर की पांचवीं गेंद को मयंक अग्रवाल बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े शिवम दुबे के हाथों में मार बैठे. मयंक ने 18 रन का योगदान दिया, जिन्होंने 21 गेंदों पर 2 चौके लगाए.
भानुका को मिले 2 जीवनदान
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए भानुका राजपक्षा को हालांकि 2 जीवनदान मिले. जडेजा के पारी के 7वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ और 9वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने उनका आसान कैच छोड़ा. गेंद सेंटनर के हाथों से लगकर 6 रनों के लिए चली गई.
धवन ने 36 गेंदों पूरी की 46वीं IPL फिफ्टी
शुरुआत से संभलकर खेल रहे धवन ने मैच के 12वें ओवर में आक्रामक रुख अपनाकर मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन चौके जड़े तो वही राजपक्षे ने 13वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका और 14वें ओवर में प्रिटोरियस के खिलाफ छक्का जड़ा. इसी ओवर में धवन ने चौके के साथ 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. धवन का यह आईपीएल में 46वां अर्धशतक है.
इसे भी देखें, आईपीएल के 5 धुरंधर खिलाड़ी, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते 20वें ओवर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के
प्रिटोरियस के ओवर में बटोरे 20 रन
भानुका 18वें ओवर में ब्रावो के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शिवम को कैच थमा बैठे. उन्होंने 32 गेंद की पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. लियाम लिविंगस्टोन ने क्रीज पर आते ही अपनी ख्याति के मुताबिक 19वें ओवर में प्रिटोरियस के खिलाफ चौका और फिर लगातार 2 छक्के जड़े. इस ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने भी चौका लगाया जिससे पंजाब ने 20 रन बटोरे.
ब्रावो ने झटके 2 विकेट
ब्रावो ने हालांकि आखिरी ओवर में अपनी धीमी गेंद पर लिविंगस्टोन को फंसा कर 7 गेंद में 19 रन की उनकी पारी को खत्म किया. धवन ने इसी ओवर में छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया तो वही आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले जॉनी बेयरस्टो (6 रन) ने चौका जड़ा. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि थीक्षणा ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs PBKS, IPL 2022, Punjab Kings, Shikhar dhawan