इमरान खान से मजाक करना पड़ा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को महंगा, बोर्ड तक से मांगनी पड़ी थी माफी
बात 1980 के दशक की है. पाकिस्तान की टीम इमरान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलने गई. उन दिनों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलन बॉर्डर थे. मैच की पूर्व संध्या पर दोनों कप्तानों के बीच सिडनी में अऩौपचारिक मीटिंग हुई. इस दौरान इमरान खान ने एलन बॉर्डर से मैच जीतने के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों को मांग की. इसके बाद बॉर्डर ने इमरान को ऐसा जवाब दिया कि वह चुप रहे गए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के तीखे जवाब से इमरान आहत हो गए थे.
इमरान ने मांगे दो भारतीय दिग्गज
मुलाकात के दौरान इमरान खान ने एलन बॉर्डर से कहा कि आप मुझे सुनील गावस्कर और भगवत चंद्रशेखर को दे दीजिए. फिर में ऑस्ट्रेलिया को हरा दूंगा. इसके बाद बॉर्डर ने कहा, आप मुझे पाकिस्तान के सिर्फ 2 अंपायर दे दीजिए मैं पूरी दुनिया को हरा दूंगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के इस जवाब से इमरान की बोलती बंद हो गई. इमरान ने बॉर्डर के जवाब को हल्के में नहीं लिया. क्योंकि उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के अंपायरों की छवि अच्छी नहीं थी.
य़ह भी पढ़ें
शोएब अख्तर ने 100 मील की रफ्तार से फेंकी गेंद, पर आईसीसी ने मानने से किया इंकार, जानें क्यों?
रियान पराग का धमाल, जैक्स कैलिस और एडम गिलक्रिस्ट के विशिष्ट क्लब में मारी एंट्री
बॉर्डर ने पीसीबी से मांगी माफी
इमरान खान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के जवाब से काफी परेशान हो गए थे. बॉर्डर का यह जवाब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी नागवार गुजरा. जिसके बाद सीए ने एलन बॉर्डर को अपने बयान के लिए इमरान खान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगने को कहा. यह दो प्रतिद्वंदी कप्तानों की अब तक की सबसे खराब अनौपचारिक मीटिंग है. हालांकि क्रिकेट करियर के दौरान दोनों कप्तान अपने-अपने देश को विश्व कप जिताने में सफल रहे. एलन बॉर्डर ने अपने नेतृत्व में 1987 में विश्व कप जीता था. वहीं इमरान खान ने 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allan border, Australia, Cricket news, Imran khan, Pakistan