GT vs RCB: विराट कोहली ने हासिल की फॉर्म, नंबर-1 टीम के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
विराट कोहली ने 45 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 6 चौका और एक छक्का लगाया. 14 पारियों के बाद उन्होंने आईपीएल में अर्धशतक लगाया. 2010 के बाद कोहली ने अर्धशतक के लिए सबसे अधिक पारी ली है. इससे पहले 2009-10 में उन्हें अर्धशतक के लिए 18 पारी का इंतजार करना पड़ा था. यह उनका ओवरऑल आईपीएल का 43वां अर्धशतक है. वे 5 शतक भी लगा चुके हैं. वे 48 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं.
पहले ही ओवर में जड़े 2 चौके
विराट कोहली ने मैच में शानदार आगाज किया था. उन्होंने मोहम्मद शमी के पहले ओवर में 2 चौके जड़े. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान फाफ डुप्लेसी दूसरे ही ओवर में प्रदीप सांगवान की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 4 गेंद का सामना किया और खाता नहीं खोल सके. 11 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कोहली और रजत पाटीदार ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े.
रजत पाटीदार 32 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी भी विकेट प्रदीप सांगवान को मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 16:32 IST