IPL 2022 Points Table: प्लेऑफ की तस्वीर साफ हुई, गुजरात टॉप पर, जानें अन्य टीमों का हाल
जॉस बटलर का जलवा जारी
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर का कहर जारी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भले ही उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन बटलर अर्धशतक लगाने में सफल रहे. जॉस बटलर 9 मैचों में 566 रन बना चुके हैं. मुंबई के खिलाफ उन्होंने 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
पर्पल कैप पर भी राजस्थान के चहल का कब्जा
युजवेंद्र चहल ने मुंबई के खिलाफ एक विकेट चटकाया, हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. वह 9 मैचों में अब तक 19 विकेट ले चुके हैं.
दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं जिन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट चटकाया है. सनराइजर्स हैदराबाद की नई सनसनी उमरान मलिक 8 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, IPL 2022, Mumbai indians, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 08:10 IST