जंक फूड को लेकर आपकी लालसा को कम कर सकती है एक्सरसाइज – स्टडी
इस स्टडी को तृष्णा प्रतिरोध जिसे ‘इन्क्यूबेशन ऑफ क्रेविंग’ के रूप में जानते हैं, उसके अनुरूप डिजाइन किया गया. मतलब, डिजार्यड सब्स्टेंस को जितनी देर तक नकारा जाता है, उसके लिए सिग्नलों को अनदेखा करना, उतना ही कठिन होता है. इसके निष्कर्ष बताते हैं कि चूहे एक्सरसाइज के जरिए कितनी मेहनत से उन चीजों के प्रति अपनी इच्छा को नियंत्रित कर सके.
क्या कहते हैं जानकार
ट्रैविस ब्राउन का कहना है, हालांकि इस संबंध में अभी और स्टडी की जरूरत है, लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि एक्सरसाइज से कुछ खास पदार्थों की तृष्णा या लालसा (craving) को कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि ये वाकई ब्रेन के जरिए डाइट को कंट्रोल करने का एक अहम हिस्सा है. इसके जरिए लोग इतना तो कह ही सकते हैं कि हां, ये चीजे मुझे अच्छी लगती है, लेकिन मैं खाऊंगा नहीं. इसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि एक्सरसाइझ ना सिर्फ शरीर का वजन घटाने के लिए फायदेमंद है बल्कि ये हमें हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों की लालसा को कम करने में मानसिक तौर पर तैयार करती है.
यह भी पढ़ें-
खराब पाचन से हैं परेशान? आयुर्वेद के अनुसार रोजाना की इन गलतियों से बचना है जरूरी
ऐसे हुई स्टडी
ब्राउन और उनके कलीग्स ने ने 28 चूहों को एक ट्रेनिंग से गुजारा, जिसमें एक लीवर को दबाने से लाइट और आवाज के साथ हाई-फैट वाली एक गोली निकलती थी. ट्रेनिंग पीरियड के बाद इसकी पड़ताल की गई कि चूहे लाइट और आवाज के लिए कितनी बार लीवर दबाते हैं? इसके बाद रिसर्चर्स ने चूहों को दो ग्रुप्स में बांटा. एक ग्रुप के चूहों को अत्यधिक तेज आवाज वाले ट्रेडमिल रनिंग से गुजारा गया और दूसरे ग्रुप के चूहों को सिर्फ सामान्य कामकाज करने दिया गया और कोई अन्य एक्सरसाइज की एक्टिविटी नहीं कराई गई.
यह भी पढ़ें-
आपकी गट हेल्थ भी हो सकती है प्रेग्नेंसी में आ रही है दिक्कत की वजह – स्टडी
दोनों ही ग्रुप्स के चूहों को 30 दिन तक हाई फैट वाले खाने से दूर रखा गया. इसके बाद उन चूहों को फिर से उस लीवर वाले प्रयोग से गुजारा गया. लेकिन इस बार लीवर दबाने से सिर्फ लाइट और आवाज निकलती थी, फैट वाली गोली नहीं. देखा गया कि जिन चूहों ने एक्सरसाइज की अतिरिक्त गतिविधि नहीं की, उन्होंने लीवर को उन चूहों की तुलना में ज्यादा दबाया, जिन्होंने खूब व्यायाम किया था. ये प्रयोग दर्शाता है कि एक्सरसाइज से उनमें फैट वाले खाद्य पदार्थों को लेकर लालसा कम हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 16:13 IST