IPL 2022: शादी के बाद बदले CSK के बल्लेबाज के तेवर, आते ही जड़े ताबड़तोड़ रन, खराब प्रदर्शन के कारण हुए थे टीम से बाहर
एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2022 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने धोनी को कप्तानी वापस सौंप दी थी. जिसके बाद सीएसके ने कमाल भी किया. पहले तो हैदराबाद को 203 रन का लक्ष्य दिया, फिर विपक्षी टीम को 189/6 पर रोक दिया. इस मैच में सीएसके की सलामी जोड़ी छा गई.
दूसरे मैच में कॉनवे का धमाल
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने 182 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ ने 99 रन तो कॉनवे ने 55 गेंदों में नाबाद 85 रन जड़े. कॉनवे का आईपीएल के इस सीजन में यह दूसरा ही मैच था. पहले मैच में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. 26 मार्च को खेले गए मुकाबले में वो महज 3 रन ही बना पाए थे.
IPL 2022: एमएस धोनी की एक सलाह से बना टीम की जीत का हीरो, एक ओवर में ही पलट दिया मैच का रुख
‘रफ्तार के सौदागर’ ने फेंकी IPL 2022 की सबसे तेज गेंद… लॉकी फर्ग्यूसन भी छूट गए पीछे
इसके बाद उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला. इसी बीच पिछले महीने उन्होंने गर्लफ्रेंड किम वॉटसन से शादी की. शादी के लिए वो सीएसके के बायो बबल से बाहर चले गए थे. टीम से जुड़ने के बाद वो 3 दिन के लिए आइसोलेट रहे. सीएसके ने कॉनवे के बायो बबल से बाहर जाने से पहले एक पारंपरिक प्री वेडिंग पार्टी भी आयोजित की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Devon Conway, IPL, IPL 2022
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 08:40 IST