IPL 2022: उमरान मलिक की तेज रफ्तार गेंदों से कैसे बचे बल्लेबाज? सुनील गावस्कर ने दी मजेदार सलाह
आईपीएल के 15वें सीजन में उमरान ने अब तक 9 मैच में 15 विकेट लिए हैं. इसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. उमरान बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने जैसा साबित हो रहे हैं. ऐसे में इस पेसर से बल्लेबाज कैसे निपटें, इसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने मजेदार सलाह दी है.
गावस्कर की मजेदार सलाह
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर मजाकिया अंदाज में कहा, “उमरान की तेज रफ्तार गेंदों से बचना है तो बल्लेबाजों को एक रन लेकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ जाना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्हें उमरान से अपने तीनों स्टम्प छुपा लेने चाहिए. ताकि वो जब गेंद फेंकने के लिए रन अप लें, तो उन्हें यह देखने के लिए मशक्कत करनी पड़ी कि बल्लेबाज का ऑफ स्टम्प या लेग स्टम्प कहां है?”
उमरान ने CSK के खिलाफ 48 रन लुटाए
उमरान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला अच्छा नहीं रहा. वो इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 12 की इकोनॉमी रेट से 48 रन दिए. उनकी गेंदों पर चेन्नई के बल्लेबाजों ने 6 चौके और 2 चौके लगाए और चेन्नई सुपर किंग्स यह मुकाबला 13 रन से जीत गई. ऐसे में उमरान की नजर अगले मुकाबले में दमदार वापसी पर होगी.
‘रफ्तार के सौदागर’ ने फेंकी IPL 2022 की सबसे तेज गेंद… लॉकी फर्ग्यूसन भी छूट गए पीछे
टी20 विश्व कप की टीम में मिल सकता है मौका
उमरान की गेंदबाज से पूर्व दिग्गज काफी खुश हैं और उन्हें टीम इंडिया में जल्द मौका दिए जाने की वकालत कर रहे हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है. वहां की उछाल भरी पिच पर उमरान अपनी तेज रफ्तार से असरदार साबित हो सकते हैं. ऐसे में सेलेक्टर इस गेंदबाज को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CSK vs SRH, IPL 2022, Sunil gavaskar, T20 World Cup 2022, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 11:50 IST