PCB ने फ्रेंचाइजी से बात किए बिना ही शेड्यूल फाइनल किया, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में 6 फ्रेंचाइजी ही हिस्सा लेंगी. पिछले साल लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को हराकर पीएसएल का खिताब जीता था. फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट में 180 रन बनाए थे. जवाब में मुल्तान की टीम 19.3 ओवर में 138 रन ही बना सकी. इस तरह लाहौर ने 42 रन मैच जीत लिया था. डिफेंडिंग चैम्पियन लाहौर पिछले साल के प्रदर्शन को इस सीजन में भी दोहराना चाहेगी और उसकी लगातार दूसरे साल खिताब जीतने पर नजर होगी.
IPL: सीएसके के गेंदबाज ने फाइनल ओवर में फेंकी वाइड, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खोया आपा – Video
पीएसएल का सातवां सीजन पूरी तरह पाकिस्तान में ही खेला गया था. इसमें लाहौर और कराची सभी 34 मैचों की मेजबानी करने वाले दो शहर थे. लेकिन, इस बार मुकाबले 4 शहरों में हो सकते हैं. पिछले साल लीग के सफल आयोजन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मालामाल हो गया था. पीएसएल-7 का मुनाफा बढ़कर 71 फीसदी हो गया था, जो 2016 में लीग के शुरू होने के बाद सबसे अधिक है. हर फ्रेंचाइजी को करीब 900 मिलियन पाकिस्तानी रुपये की कमाई हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pakistan, Pakistan super league, Pcb, PSL
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 16:18 IST