बार-बार भूलने से हो गए हैं परेशान, तो याद्दाश्त बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 10 नेचुरल तरीके
याददाश्त बढ़ाने के लिए अपनाएं ये उपाय
कम चीनी का सेवन करें
शोधों में पाया गया है कि अगर आप अधिक चीनी का सेवन कर रहे हैं तो इससे आपकी मेमोरी पावर को नुकसान पहुच सकता है. ऐसे में कम से कम मीठी चीजों का सेवन करें.
फिश ऑयल सेप्लीमेंट का सेवन
फिश ऑयल में भरपूर मात्रा में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो मेमोरी को इंप्रूव करने में काफी सहायक होता है.
इसे भी पढ़ेंः Coconut Water Benefits: गर्मी में जरूर पिएं नारियल पानी, सेहत को होते हैं कई फायदे
ध्यान करें
ध्यान करने से ना केवल आपका शरीर हेल्दी होता है, यह आपके दिमाग को भी स्ट्रेस फ्री बनाता है. जिससे आपकी मेमोरी अच्छी होती है.
वेट रखें कंट्रोल में
अगर आप अपने बॉडी मास इंडेक्स को सही रखते हैं, तो इसका असर आपके मानसिक सेहत पर भी पड़ता है. इसलिए, जहां तक हो सके अपने वजन को नियंत्रित रखें.
भरपूर नींद लें
शोधों में पाया गया है कि अगर आप बेहतर नींद लेते हैं और रोज कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेते हैं तो इससे आपकी मेमोरी पर पॉजिटिव इंपेक्ट पड़ता है.
कम से कम अल्कोहल लें
अगर आप अधिक अल्कोहल का सेवन करते हैं तो इससे आपकी मेमोरी पर बुरा असर पड़ता है. अल्कोहल में मौजूद न्यूरोटॉक्सिक इफेक्ट दिमाग को उस हिस्से को इनएक्टिव करने लगता है जो याददाश्त बढ़ाने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: रिंकल फ्री स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 5 कोलेजन बूस्टिंग होममेड मास्क, स्किन दिखेगी दस साल यंग
ब्रेन गेम
ब्रेन को एक्टिव करने के लिए ब्रेन गेम की मदद ले सकते हैं. इससे डेमेंशिया की समस्या पर भी काबू पाया जा सकता है.
रिफाइंड कार्ब से बनाएं दूरी
रिफाइंड कार्बोहाइड्रेड और अधिक मीठा ब्लड शुगर को प्रभावित करता है, जो कई बार ब्रेन डैमेज का कारण बनता है.
विटामिन डी
अगर आपके शरीर में विटामिन डी लेवल कम हो रहा है, तो इससे भी मेमोरी वीक पड़ने लगती है. ऐसे में आप विटामिन डी टेस्ट करवाएं और सेप्लीमेंट का सेवन करें.
कोकोआ का सेवन
कोकोआ में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है, जिसके सेवन से भी मेमोरी पावर को स्ट्रॉन्ग किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Lifestyle, Mental health
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 20:04 IST