IPL में लियाम लिविंगस्टोन से भी काफी लंबा छक्का लगा चुके हैं प्रवीण कुमार, टॉप 2 में हैं शामिल
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा. लिविंगस्टोन ने 117 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस छक्के के बाद लिविंगस्टोन आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड एल्बी मॉर्कल के नाम है. मॉर्केल ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पहले सीजन में 125 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.
इस लिस्ट में दूसरा जो नाम है, उसे देखकर हर कोई हैरान है. काफी कम लोग जानते हैं कि आईपीएल इतिहास का दूसरे सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम है. उन्होंने 124 मीटर लंबा छक्का लगाया था. लिविंगस्टोन के छक्के के बाद प्रवीण कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय शामिल है.
आईपीएल इतिहास में सब से लंबे छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज:
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |