दमोह के बाजार में चोर ने मनाई धनतेरस करीब एक लाख का सोना चोरी
दमोह :दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत सराफा बाजार से दिनदहाड़े 1लाख का सोना चोरी हो गया ।चोरी की वारदात घटित करने के बाद चोर मौके से फरार हो गया बाजार में काफी भीड़ थी इसी बीच चोर ने फायदा उठाया और एक सोना व्यापारी का सोने से भरा बैग पार कर दिया अजय स्वर्णकार नाम के व्यापारी का यह बैग था व्यापारी का कहना है कि वह बैग में सोने का सामान रखे हुए था जैसे ही बाइक की पीछे की ओर की तभी अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया मामले की जानकारी पुलिस को दी गई नगर कोतवाली टीआई एचआर पांडे मौके पर पहुंचे सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से प्राप्त फोटो के आधार पर तलाश शुरू कर दी दमोह नगर में पुलिस के फिक्स पॉइंट लगाए गए हैं ।पुलिस घूम कर नजर रखे हुए हैं लेकिन इसी बीच बड़ी खबर आई एक लाख के सोने साथ धनतेरस मनाई। दमोह कोतवाली पुलिस को चोर ने दी चुनौती