IPL 2022: आईपीएल की 3 टीमों के पास 11 टाइटल, 2 लगभग प्लेऑफ से बाहर, तीसरे की राह बेहद मुश्किल
पहले बात मुंबई इंडियंस की. टीम ने ऑक्शन में ही बड़ी गलती कर दी थी. हार्दिक पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट का विकल्प नहीं खोजा. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन अपना पुराना प्रदर्शन नहीं दोहरा सके. ऐसे में जब टीम के दिग्गज खिलाड़ी ही फॉर्म में ना हों, तब टीम के लिए जीत मुश्किल हो जाती है. टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को चोटिल होने के बाद भी शामिल किया. वे अगले सीजन से ही खेल सकेंगे.
सीएसके की टीम संभल ही नहीं पाई
सीजन शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी. पहले 8 मैच में बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा कोई कमाल नहीं कर सके. टीम की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी बेहद खराब रही. टीम के सबसे बड़े खिलाड़ जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से फेल रहे. बतौर तेज गेंदबाज कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम 10 में से सिर्फ 3 ही मैच जीत सकी है. अभी उसके 4 मुकाबले बाकी हैं. टीम यदि सभी मैच जीत लेती है तो भी 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. टीम अभी 9वें नंबर पर है.
बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर नहीं छोड़ सके छाप
आईपीएल के 15वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने जब ऋषभ पंत को बतौर कप्तान बरकरार रखा, तो श्रेयस अय्यर ने टीम से अलग होने का फैसला किया. ऑक्शन में केकेआर ने उन पर बड़ा दांव लगाते हुए अपना कप्तान बनाया, लेकिन वे बतौर कप्तान अब तक छाप नहीं छोड़ सके हैं. टीम 10 में से सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है. वह 8वें नंबर पर है. ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने कसी हुई गेंदबाजी की है, लेकिन वे विकेट नहीं ले सके हैं. रीटेन किए गए वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती आउट ऑफ फॉर्म हैं. टीम ने अब तक सबसे अधिक 20 खिलाड़ियों को उतारा है. यानी अब तक वे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जता सके हैं.
RCB vs CSK: विराट कोहली के लिए काल बने माेईन अली, छक्के के मामले में राशिद से भी पीछे
दूसरी ओर नई टीमों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम 16 अंक के साथ टॉप पर है. वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर काबिज है. उसने 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Ms dhoni, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 06:30 IST