IPL 2022: विलियमसन बने हार के गुनहगार, छोड़ा कैच, बल्लेबाज ने 245 के स्ट्राइक रेट से बना दिए रन
केन विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि एक टीम के रूप में हम पर दबाव बन गया था. दिल्ली के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बना दिया था. डेविड वाॅर्नर और रोवमैन पॉवेल ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि विलियमसन अपनी खराब फील्डिंग पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने 18 रन के स्कोर पर पाॅवेल का आसान कैच छोड़ा था. इसके बाद वे 67 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यानी उन्होंने अतिरिक्त 49 रन बना दिए थे. मैच में यही टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ. वॉर्नर 92 रन बनाकर नाबाद रहे और प्लेयर ऑफ द मैच बने. उन्होंने पॉवेल के साथ 11 ओवर में 122 रन की नाबाद साझेदारी भी की.
उमरान की गेंद पर छोड़ा था कैच
14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन था. उस समय पॉवेल 14 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे. 15वां ओवर तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने डाला. पॉवेल ने पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेला. मिड ऑफ पर खड़े केन विलियमसन उनका आसान सा कैच नहीं पकड़ सके. इसके बाद अगली 20 गेंद पर उन्हाेंने 49 रन बनाए. यानी लगभग 245 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 20वें ओवर में उमरान की गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बटोरे.
10 मैच में 200 रन भी नहीं
केन विलियमसन मौजूदा सीजन में बल्ले से भी नहीं कमाल दिखा पा रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ वे 11 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. वे मौजूदा सीजन के 10 मैचों में 22 की औसत से सिर्फ 199 रन बना सके हैं. यानी वे अभी 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट सिर्फ 96 का है. टीम के 2 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एडेन माक्ररम 300 से अधिक रन बना चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Kane williamson, Rovman Powell, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 05:30 IST