‘वॉर्नर प्रैक्टिस से ज्यादा पार्टी करते थे, झगड़े के कारण टीम से कर किया था बाहर’, सहवाग का बड़ा खुलासा
सहवाग आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के कप्तान रहे थे. उन्होंने इस टीम के कप्तान के रूप में डेविड वॉर्नर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. वॉर्नर तब पहली बार आईपीएल खेल रहे थे और दिल्ली टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें अनुशासन में रखना बेहद मुश्किल चुनौती थी. सहवाग ने बताया कि उन दिनों कैसे एक कप्तान के रूप में उनके लिए वॉर्नर को मैनेज करना मुश्किल होता था. क्योंकि वो ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों से भिड़ जाते थे. वॉर्नर के बर्ताव के कारण टीम मैनेजमेंट को उन्हें मजबूर होकर वापस तक भेजना पड़ा था.
वॉर्नर प्रैक्टिस से ज्यादा पार्टी करते थे: सहवाग
सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “मैंने भी कई खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाली है और डेविड वॉर्नर उनमें से एक थे. क्योंकि, जब वो टीम में नए-नए शामिल हुए थे तो प्रैक्टिस करने या मैच खेलने से ज्यादा जोर उनका पार्टी करने पर था. पहले ही साल, उनका कई खिलाड़ियों से झगड़ा हो गया, तो हमने आखिरी दो मुकाबलों से उन्हें हटा दिया. कई बार ऐसा होता है कि आप किसी को सबक सिखाने के लिए कुछ करते हैं. वो नए थे, ऐसे में उन्हें यह दिखाना जरूरी था कि वो अकेले ही टीम के लिए जरूरी नहीं है, बाकी खिलाड़ियों की भी अहमियत है. कई दूसरे खिलाड़ी भी हैं जो खेल सकते हैं और टीम को मैच भी जिता सकते हैं और ऐसा ही हुआ. हमने वॉर्नर को टीम से बाहर ही रखा और हम जीते भी.”
वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के टॉप स्कोरर
पिछले साल, वॉर्नर को विवादास्पद तरीके से सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटा दिया गया और वो प्लेइंग-XI से भी बाहर कर दिए गए. जबकि उनकी कप्तानी में 2016 में हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता था. इस साल फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. दिल्ली का यह दांव काम करता दिख रहा है. वॉर्नर ने इस सीजन में खेले 8 मैच में 356 रन ठोके हैं. इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं और इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वो चौथे स्थान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: David warner, IPL 2022, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 19:25 IST