VIDEO: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख झूम उठे रणवीर सिंह, फैन बॉय के अंदाज में नजर आए
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखकर स्टेडियम में मौजूद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी खुशी से झूम उठे. जब-जब रोहित ने गेंद स्टैंड्स में पहुंचाई, रणवीर सिंह किसी फैन बॉय की तरह अपने पसंदीदा बल्लेबाज की हौसला अफजाई करते नजर आए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रणवीर सिंह को रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का मजा लेते देखा जा सकता है. रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित के बड़े फैन हैं और अक्सर स्टेडियम में मैच देखने पहुंचते हैं.
This shot @ImRo45
That celebration from @RanveerOfficial pic.twitter.com/TIW7fefHOS— Hitman (@rohitfanclub45) May 6, 2022
GT vs MI: रोहित शर्मा ने चेला को दिखाई अपनी ताकत, सीजन की सबसे बड़ी पारी खेली
GT vs MI: हार्दिक पंड्या ने एक ही मैच के बाद गलती सुधारी, प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका
इससे पहले, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गुजरात ने पिछले मैच में उतरे खिलाड़ियों को ही मुंबई के खिलाफ मौका दिया. जबकि मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया. ऋतिक शौकीन के स्थान पर लेग स्पिनर एम अश्विन को मौका दिया गया. मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. रोहित की अगुवाई वाली इस टीम ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले खेले गए 9 में से सिर्फ 1 मैच जीता और पॉइंट्स टेबल में टीम 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL 2022, Mumbai indians, Ranveer Singh, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 20:55 IST