GT vs MI: गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने से 178 रन दूर, मुंबई का कोई बल्लेबाज नहीं लगा अर्धशतक
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 74 रन जोड़े. रोहित ने 28 गेंद पर 43 रन बनाए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन भेजा. 5 चौके और 2 छक्के लगाए. यह उनका सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 3 विकेट पर 111 रन हो गया. ईशान ने 29 गेंद पर 45 रन बनाए. 5 चौका और एक छक्का लगाया. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा. सूर्यकुमार यादव इस बार बड़ी पारी नहीं खेल सके. 11 गेंद पर 13 रन बनाकर प्रदीप सांगवान की गेंद पर आउट हुए.
पोलार्ड का खराब खेल जारी
कायरन पोलार्ड एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे टी20 के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 14 गेंद पर सिर्फ 4 रन बना सके. स्ट्राइक रेट सिर्फ 29 का रहा. उन्हें राशिद खान ने आउट किया. 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 120 रन था. 11वें से 15वें के बीच टीम सिर्फ 23 रन बना सकी. हालांकि अंतिम 5 ओवर बल्लेबाजों ने 57 रन बनाकर स्कोर को 170 रन के पार पहुंचाया.
GT vs MI: रोहित शर्मा ने चेला को दिखाई अपनी ताकत, सीजन की सबसे बड़ी पारी खेली
टिम डेविड और तिलक वर्मा ने अंतिम के ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए. तिलक 16 गेंद पर 21 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. वहीं डेविड 21 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौका और 4 छक्का लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Mumbai indians, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 21:21 IST