जुआ में पैसे हारने के बाद, कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने की आत्महत्या
दमोह: दीपावली पर्व पर जुआ जैसी बुराई ने एक युवक की जान ले ली , पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पिपरोधा छक्का में रहने वाले गणेश पिता गोकुल जैन उम्र 30 वर्ष के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गणेश जेन नाम के इस युवक को को जुआ खेलने की बुरी आदत थी लगातार बह जुआ खेलता था जुआ खेलने के दौरान 3लाख रुपये हार गया दमोह के तीन युवकों से उसके द्वारा पैसे उधार लिए गए युवक लगातार गांव पहुंचकर उसे धमकाते थे जान से मारने की धमकी देते थे और उससे पैसा मांगा करते थे युवक के पास पैसा नहीं था जो पैसा था वह सूदखोरों को दे चुका था । बावजूद इसके सूदखोरों ने आज सुबह उसे धमकाया तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,परिवार के लोगों ने जब देखा तो युवक को पिपरोधा ग्राम से दमोह जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक ने दम तोड़ दिया था
परिजन खुलकर आरोप लगा रहे है।।वही यह भी बताते हैं कि युवक के द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया है ।जो घर पर रखा हुआ है जिसमें सूदखोरों के नाम भी लिखे है परिवार के लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं