तात्या गुंटा गंगम जातरा के उपलक्ष में विधायक भूमना करुणाकर रेड्डी के नेतृत्व मे अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक हुई
सच्चा दोस्त/ तिरूपति/रिपोर्टर/ मनोज कुमार सुराणा
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
तात्या गुंटा गंगम जातरा : विधायक भूमना करुणाकर रेड्डी, मेयर डॉ सिरिशा, तिरुपति शहरी एसपी परमेश्वर, आयुक्त अनुपमा अंजलि आईएएस, उप महापौर भूमना अभिनय रेड्डी ने ततैया गुंटा गंगा जातरा के लिए सुरक्षा और यातायात नियंत्रण उपायों पर समीक्षा बैठक की। विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी ने संबंधित विभागों के साथ चर्चा की और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो, साथ ही यातायात नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित हों ताकि लोगों को असुविधा न हो और नगर निगम के अधिकारी लगातार सफाई की निगरानी करने को कहा ।, इस अवसर पर जिला एसपी ने बताया कि त्योहार के लिए सुरक्षा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कमैंड कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी। गंगाम्मा मंदिर के अध्यक्ष कट्टा गोपीदाव, उपायुक्त चंद्रमौली, ईओ मुनिकृष्णैया, पार्षद रामास्वामी वेंकटेश्वरलु, हनुमंत नायक एवं संबंधित अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे।