LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर टॉस जीते लेकिन लखनऊ ने मैच में मार ली बाजी, बताई हार की वजह
कोलकाता की ना तो बल्लेबाजी और ना ही गेंदबाजी खास रही. कोलकाता के पेसर शिवम मावी के पारी के 19वें ओवर में 30 रन बने. लखनऊ के डि कॉक और दीपक हुडा (41) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इसके बाद कोलकाता ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने ही बल्ले से कुछ कमाल दिखाया. उन्होंने 19 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए 45 रन बनाए. उनके अलावा केवल 2 बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. सुनील नरेन ने 22 और आरोन फिंच ने 14 रन बनाए. लखनऊ के लिए पेसर आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट झटके.
इसे भी देखें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता को 75 रन से रौंदकर टॉप पर किया कब्जा
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘उन्होंने (लखनऊ) हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मात दी. पावरप्ले में हमारी शुरुआत खराब रही और डेथ ओवरों में भी हमने काफी रन लुटाए. हम यह नहीं पढ़ पाए कि यह (पिच) कैसे खेलेगी और उसके आधार पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. हम उन्हें 155-160 तक रोक सकते थे लेकिन हमें अंत में एक अच्छा लक्ष्य मिला.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम (मैं और कोच मैकुलम) लक्ष्य का पीछा करने के बारे में चर्चा करते हैं, हमारे बीच यह बातचीत समय-समय पर होती है. मैंने बहुत सारे टॉस जीते हैं, लेकिन अच्छा होता अगर मैं वो टॉस हार जाता. हम छोटी-छोटी चीजों को भुनाने में सक्षम नहीं रहे. बीच के ओवरों में हम कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, बस हमें पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. हमें इसका आकलन करने और वापसी करने की जरूरत है. अगले 3 मैचों में हमें ऐसा ही करना होगा.’
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की और 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. इससे वह बेहतर नेट रन रेट की बदौलत 16 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गई. गुजरात टाइटंस के भी इतने ही अंक हैं लेकिन टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Lucknow Super Giants, Shreyas iyer