IPL 2022: ‘ड्रेसिंग रूम में बैठकर खोई फॉर्म हासिल नहीं होती’, कोहली के ब्रेक पर गावस्कर की दो टूक
कोहली ने आईपीएल के 12 मैच में 111 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है और 6 सिंगल डिजिट स्कोर उनके नाम हैं. यह किसी भी आईपीएल में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है. इसी वजह से उन्हें ब्रेक दिए जाने की मांग उठ रही है. हाल ही में पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी यही कहा था कि कोहली बुरी तरह पक चुके हैं और उन्हें अब कुछ वक्त के लिए ब्रेक दिया जाना चाहिए. कई दिग्गजों ने भी शास्त्री के सुर में सुर मिलाते हुए कोहली को आराम दिए जाने की वकालत की थी. लेकिन गावस्कर इसके खिलाफ हैं.
ड्रेसिंग रूम में बैठने से फॉर्म हासिल नहीं होगा: गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कोहली को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “ब्रेक का मतलब यह नहीं है कि वह (कोहली) भारत के मैचों को मिस करेंगे. भारत के लिए खेलना उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. यह बिल्कुल साफ और सीधा है. मेरा मानना है कि अगर खेलेंगे ही नहीं, तो फिर कैसे खोई फॉर्म हासिल करेंगे? चेंज रूम में बैठे रहने से तो आपका फॉर्म वापस नहीं आएगा. जितना अधिक आप खेलेंगे, उतनी ही अधिक इस बात की संभावना है कि आप पुराने रंग में लौट आएं.”
VIDEO: 12 मैच… 3 बार गोल्डन डक, RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को IPL 2022 में आखिर हो क्या गया है ?
‘हम सब कोहली को रन बनाने देखना चाहते हैं’
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “आप पूरे भारत में जाकर पूछिए, जो भी क्रिकेट को जानता और इस खेल को फॉलो करता है तो सभी यही कहेंगे कि हमें भारत के लिए कोहली का फॉर्म वापस चाहिए. तो आप टीम इंडिया के लिए खेलने से तो ब्रेक नहीं ले सकते हैं. आप चाहते हैं कि कोहली भारत के लिए रन बनाना शुरू करें. हम सब यही चाहते हैं.हम सभी उसे फिर से बड़े रन बनाते हुए देखना चाहते हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL 2022, Rcb, Sunil gavaskar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 13:31 IST