IPL 2022: धोनी ने हार के बाद भी खिलाड़ियों की तारीफ की, रवींद्र जडेजा को बताया खास
मैच में टॉस के दौरान एमएस धोनी ने कहा कि रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी को देखें तो, वह टीम के मजबूत पक्ष हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो टीम का कॉम्बिनेशन तय करते हैं. जडेजा उनमें से एक हैं. मालूम हो कि जडेजा चोट के कारण टी20 लीग के मौजूदा सीजन से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने पहले 8 मैच में टीम की कप्तानी भी की थी. मैच के धोनी ने कहा कि विकेट जैसा भी हो 130 रन से कम के स्कोर का बचाव करना मुश्किल था. मैंने गेंदबाजों से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए कहा. युवा गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्हें अनुभव के साथ कुछ सीखने को मिल रहा है. मालूम हो कि मुकेश चौधरी ने शुरुआत में 3 विकेट झटके थे. सिमरनजीत सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की.
वानखेड़े की पिच को जानते थे
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि जब शुरुआत में हमारे विकेट गिरे, तो हम थोड़े घबरा गए थे, लेकिन भरोसा था कि मैच हम जीतेंगे. वानखेड़े की पिच को हम जानते हैं. शुरुआती विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. रोहित ने कहा कि तिलक ने पहले ही साल में कमाल का प्रदर्शन किया है, उसका जज्बा शानदार है. तिलक ने मौजूदा सीजन में टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं.
अब जबकि सीएसके की टीम आईपीएल 2022 की रेस से बाहर हो चुकी है. अब टीम मैनेजमेंट अगले सीजन के लिए नए कप्तान की खोज शुरू कर सकती है. 15वें सीजन के शुरू होने से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी. वे 40 साल के हो गए हैं. लेकिन जडेजा बतौर कप्तान फेल रहे. ऐसे में टीम अब किसी दूसरे युवा खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दे सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Ravindra jadeja, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 05:30 IST