बेन स्टोक्स को लाबुशेन ने गेंद से किया घायल, इंग्लिश बल्लेबाज मैदान पर गिरा, VIDEO
बेन स्टोक्स जब 33 रन पर थे, तब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन की शॉर्ट गेंद उनके शरीर पर लगी और वे मैदान पर ही लेट गए. हालांकि मामला अधिक गंभीर नहीं था. कुछ देर वे उठे और फिर से बल्लेबाजी की. उन्हाेंने 110 गेंद पर 82 रन बनाए. 8 चौका और 2 छक्का लगाया. वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अब स्टोक्स गेंद से भी कमाल करना चाहेंगे.
Man down 😬
Ben Stokes is floored after inside edging a Labuschagne short ball into the unmentionables#LVCountyChamp pic.twitter.com/0y3bAxCIBo
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 12, 2022
अगले महीने न्यूजीलैंड से सीरीज
इंग्लैंड को अगले महीने न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स पर होना है. सीरीज से बेन स्टोक्स कप्तानी का आगाज करने जा रहे हैं. पिछले दिनों जो रूट ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इंग्लैंड को नया कोच भी मिला है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जल्द ही सीरीज के लिए टीम घोषित की जाएगी.
IPL 2022: धोनी ने हार के बाद भी खिलाड़ियों की तारीफ की, रवींद्र जडेजा को बताया खास
भारत को इंग्लैंड से जुलाई में एकमात्र टेस्ट खेलना है. पिछले साल कोरोना के कारण सीरीज पूरी नहीं हो सकी थी. टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-1 से आगे है. चेतेश्वर पुजारा भी इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में उतर रहे हैं. उन्होंने लगातार 4 मैच में 4 शतक लगाकर एक बार फिर से टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इस दौरान उन्होंने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ben stokes, County cricket, England, Marnus Labuschagne
FIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 16:30 IST