RCB vs PBKS: पंजाब ने आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन जमकर बरसे
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दिलाई. टीम के 50 रन चौथे ओवर में ही पूरे हो गए थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 60 रन जोड़े. धवन 15 गेंद पर 21 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हुए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. भानुका राजपक्षे सिर्फ एक रन बनाकर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हुए.
21 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया
जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 21 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. वे 29 गेंद पर 66 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद की गेंद पर आउट हुए. 4 चौका और 7 छक्का लगाया. यानी 58 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. कप्तान मंयक अग्रवाल 16 गेंद पर 19 रन बनाकर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का शिकार हुए. 3 चौका लगाया. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन था.
चौके से पूरा किया अर्धशतक
आरसीबी के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 2 विकेट भी लिया. वे अब तक 23 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप उनके पास आ गई है. चहल ने भी 23 विकेट झटके हैं. लिविंगस्टोन ने 35 गेंद पर चौके से अर्धशतक पूरा किया. यह उनका मौजूदा सीजन का चौथा अर्धशतक है. 4 चौका और 2 छक्का लगाया. उन्होंने 19वें ओवर में हेजलवुड के ओवर में 2 छक्के और 2 चौके सहित 24 रन बटोरे. इसी के साथ टीम के 200 रन भी पूर हुए.
RCB vs PBKS: बेयरस्टो का मुंबई में आया तूफान, चौके और छक्के से सिर्फ 10 गेंद पर बना दिए 50 रन
IPL 2022: धोनी ने हार के बाद भी फैंस का जीता दिल, मैच के बाद मुंबई को दिया खास गिफ्ट
जोस हेजलवुड काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 64 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं ले सके. यह आईपीएल के इतिहास में टीम की ओर से किसी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है. हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में लिविंगस्टोन को आउट किया. उन्होंने 42 गेंद पर 70 रन बनाए. 5 चौका और 4 छक्का जड़ा. ओवर में सिर्फ 4 रन बने और 3 विकेट गिरा. हर्षल ने शानदार गेंदबाजी की और 34 रन देकर 4 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Jonny Bairstow, Liam Livingstone, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore