National Dengue Day 2022: कब मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस? जानें इस दिन को मनाने की वजह
इस दिन मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस
डेंगू की गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं. मानसून की आमद के पहले ही हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरुक करना है. हर साल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से डेंगू दिवस मनाया जाता है.
पहले के मुकाबले लोगों में डेंगू की बीमारी को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है बावजूद इसके अब भी देश के अंदरूनी इलाकों में इस बीमारी के प्रति और जागरूकता फैलाने की जरुरत है. एडीज मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है.
इसे भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर आंवला माना जाता है ‘अमृत फल’, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें
डेंगू से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
– डेंगू का मच्छर आम मच्छरों से अलग होता है और ये दिन की रोशनी में काटता है. ऐसे में घर और आसपास मच्छरों को पनपने ना दें.
– गर्मियों के चलते लगभग सभी घरों में कूलर का यूज किया जाता है. कूलर में पानी जमा होने से उसमें डेंगू का लार्वा पैदा होने का खतरा बढ़ता है. ऐसें में कूलर का उपयोग होने के तत्काल
बाद उसका पानी खाली कर दें.
इसे भी पढ़ें: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खाएं हरा लहसुन, दिल से लेकर पेट की सेहत का रखे ख्याल
– घर की छत पर रखे गमलों या किसी अन्य चीज में पानी जमा न होने दें. इसमें डेंगू लार्वा पैदा हो सकते हैं.
– अपने घर के अलावा आसपास की जगहों पर पानी जमा ना होने दें वरना उसमें भी डेंगू के लार्वा तेजी से फैलते हैं.
– मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, स्प्रे का प्रयोग करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindinews18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 10:07 IST