अंबाती रायुडू ने 2 घंंटे के अंदर ही संन्यास के फैसले पर लिया यू टर्न, ट्वीट किया डिलीट
क्या चेन्नई सुपर किंग्स के भीतर सब ठीक नहीं चल रहा है? आपको बताते हैं कि रायुडू ने अपने संन्यास को लेकर क्या ट्वीट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया.
रायुडू ने लिखा था, “मैं खुशी के साथ यह ऐलान करता हूं कि मेरा आखिरी आईपीएल सीजन होगा. मैं बीते 13 साल में दो शानदार टीमों के साथ रहा. इस शानदार सफर के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.” रायुडू 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. इस दौरान उन्होंने सीएसके के साथ 2018 और 2021 में खिताब भी जीते थे.
क्रिकइंफो के मुताबिक, रायुडू के संन्यास के ट्वीट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने उनसे बात की थी. इसके बाद बल्लेबाज ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. यह पहली बार नहीं है जब रायुडू ने संन्यास को लेकर अपना फैसला वापस लिया हो. 2019 में, उन्होंने विश्व कप की टीम में नहीं चुने जाने के बाद भी सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन, फिर यू-टर्न लेते हुए घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में वापसी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ambati rayudu, Chennai super kings, IPL 2022
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 14:29 IST