‘अगर उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़ता है, तो खुशी होगी, लेकिन उसे’…,शोएब अख्तर की पेसर को सलाह
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी उमरान की गेंदबाजी से प्रभावित हैं. लेकिन, उन्होंने इस पेसर को चोटों से बचने की सलाह दी है.
मैं चाहता हूं उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़े: अख्तर
शोएब ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा, “मैं चाहता हूं कि उनका (उमरान) करियर लंबा रहे. कुछ दिन पहले, कोई मुझे सबसे तेज गेंद फेंकने के बीस साल पूरे होने पर बधाई दे रहा था. लेकिन आज तक मेरा रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया. लेकिन मैं चाहता हूं कि कोई मेरा यह रिकॉर्ड तोड़े. अगर उमरान ऐसा करते हैं, तो मुझे खुशी होगी. लेकिन यह सुनिश्चित करने की जरूरत है, वो इस कोशिश में खुद को कहीं चोटिल न कर लें.
पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने आगे कहा, “मैं उमरान को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते देखना चाहता हूं. फिलहाल, काफी कम गेंदबाज हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. हमने देखा है कि उमरान लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि उमरान 100 मील के मार्क को पार करें.”
‘बीसीसीआई को उमरान का ध्यान रखना होगा’
उमरान के वर्कलोड को लेकर अख्तर ने कहा, “बीसीसीआई को इस टैलेंटेड गेंदबाज का खास ध्यान रखना चाहिए. उन्हें अब अपनी ट्रेनिंग का तरीका बदलना होगा और ज्यादा एडवांस और साइंटिफिक ट्रेनिंग पर जोर देना होगा. जब आप तेज रफ्तार से कार चलाते हैं, तो उसके टायर फटने या इंजन के खराब होने की आशंका रहती है. ठीक, उसी तरह उमरान को भी ऑफ सीजन में अपनी फिटनेस का ध्यान देखना होगा.”
उमरान ने KKR के खिलाफ 2 ओवर में 3 विकेट लिए
उमरान ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे को आउट किया और फिर दूसरे ओवर में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का शिकार किया. वो इस सीजन में अब तक 18 विकेट ले चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL 2022, Shoaib Akhtar, SRH vs KKR, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 21:14 IST