KKR vs SRH: रसेल के दम पर केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा बरकरार, हैदराबाद को पीटा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान केन विलियमसन का खराब प्रदर्शन जारी रहा. वे 17 गेंद पर 9 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद उतरे राहुल त्रिपाठी भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 12 गेंद पर 9 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार हुए. साउदी ने उनका शानदार कैच अपनी ही गेंद पर पकड़ा. इस बीच बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले.
2 ओवर में लगे 2 झटके
हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन था, लेकिन 2 ओवरों में टीम ने 2 विकेट गंवा दिए और केकेआर ने मैच पर शिकंजा कस लिया. 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अभिषेक को आउट किया. उन्होंने 28 गेंद पर 43 रन बनाए. 4 चौका और 2 छक्का लगाया. वहीं आक्रामक बल्लेबाज निकोलसन पूरन 13वें ओवर में ऑफ स्पिनर सुनील नरेन का शिकार हुए. उन्हाेंने 3 गेंद पर 2 रन बनाए. इस तरह से स्कोर 4 विकेट पर 76 रन हो गया. एडेन माक्ररम 25 गेंद पर 32 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने 3 छक्के लगाए. अंतिम 5 ओवर में हैदराबाद को 78 रन बनाने थे और 5 विकेट शेष था.
रसेल ने एक ओवर में दिए 2 झटके
आंद्रे रसेल ने 18वें ओवर में हैदराबाद को 2 झटके दिए. पहले उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया. उन्होंने 9 गेंद पर 4 रन बनाए. फिर रसेल ने इसी ओवर में यानसेन को एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. 19वें ओवर में साउदी ने शशांक सिंह को आउट किया. उन्हाेंने 12 गेंद पर 11 रन बनाए. अंतिम ओवर रसेल ने डाला. ओवर में 6 रन बने. रसेल ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए.
अंतिम ओवर में जड़े 3 छक्के
इससे पहले आंद्रे रसेल की तूफानी पारी और सैम बिलिंग्स के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी के सहारे केकेआर ने संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए. रसेल (28 गेंदों पर नाबाद 49 रन, 3 चौके, 4 छक्के) और बिलिंग्स (29 गेंदों पर 34, 3 चौके, 1 छक्का) ने छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. रसेल ने अंतिम ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के ओवर में 3 छक्के जड़े. ओवर में कुल 20 रन बने.
KKR vs SRH: शशांक सिंह ने पकड़ा बेहतरीन कैच, श्रेयस अय्यर को नहीं हुआ यकीन, VIDEO
PCB हुआ मालामाल, पीएसएल से मिली बड़ी राशि, रिजर्व फंड 600 करोड़ से अधिक का हुआ
पहले 6 ओवर में बनाए 55 रन
केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 4 ओवरों में केवल 20 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर (7) का विकेट गंवाया. नीतीश राणा (26, 3 छक्के, 1 चौका) और अजिंक्य रहाणे (28, 3 छक्के) ने अगले 2 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 35 रन जुटाकर पावरप्ले में स्कोर 55 रन तक पहुंचाया. लेकिन उमरान ने राणा और रहाणे को अपने पहले ओवर में जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर (15) को दूसरे ओवर में पवेलियन की राह दिखाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Andre Russell, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 23:16 IST