IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस से टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में खेल रही है. अपने पहले ही सीजन में टीम ने कमाल कर दिया है. अब तक खेले गए 12 मैचों में से गुजरात ने 9 मुकाबले जीते हैं. 18 अंकों के साथ हार्दिक की टीम टॉप पर है. गुजरात के इस दमदार प्रदर्शन में शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी का काफी योगदान है.
सीएसके का प्रदर्शन खास नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खास नहीं रहा. नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुवाई में टीम ने लगातार चार मैच हारे. जडेजा ने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की जिनमें 2 जीते और 6 हारे. इसके बाद उन्होंने धोनी को कमान वापस सौंप दी. एमएस धोनी 15वें सीजन में 4 मैचों में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2 मैच जीते और 2 हारे हैं. ओवरऑल देखा जाए तो सीएसके ने 12 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 8 हारे हैं. 8 अंकों साथ टीम 9वें स्थान पर है. आज के मुकाबले में चेन्नई की टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
सीएसके और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी
यह भी पढ़ें
बहुत जल्दी चले गए… एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर ‘सदमे’ में हरभजन सिंह
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2022
FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 14:12 IST