LSG vs RR Dream 11 Tips: फैंटेसी लीग में ज्यादा नंबर दिला सकते हैं बटलर-राहुल, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. आज के मैच में दोनों टीमें के बीच जोरदार टक्कर होगी. क्योंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं. लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि राजस्थान तीसरे स्थान पर बरकरार है. आइए हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ टिप्स देते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू कर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम संतुलित नजर आई है. पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आज के मुकाबले में टीम पिछली निराशा से उबरना चाहेगी. लखनऊ ने आईपीएल 2022 में 12 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते और 4 हारे हैं. 16 अंकों के साथ टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. उधर राजस्थान रॉयल्स को भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. रॉयल्स की टीम आज लखनऊ को टक्कर देने में कोई कसर नहीं बाकी रखेगी. राजस्थान रॉयल्स ने 15वें सीजन में 12 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और 5 हारे हैं. 14 अंकों के साथ टीम तीसरे नंबर पर है.
LSG vs RR Dream 11 prediction
कप्तान: जोस बटलर (12 मैचों में 625 रन)
उपकप्तान: केएल राहुल (12 मैचों में 459 रन)
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज: संजू सैमसन, दीपक हुडा, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान
बटलर का बोलबाला
आईपीएल 2022 में जोश बटलर का बल्ला गरज रहा है. वह 12 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 625 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं. हालांकि दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में वह ज्यादा देर तक नहीं टिके. उस मुकाबले में वह 7 रन बनाकर आउट हुए थे. बटलर बड़े खिलाड़ी हैं वह किसी मैच में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं. दूसरी तरफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला भी रन उगल रहा है. वह 12 मैचों में अब तक 459 रन बना चुके हैं. उन्होंने 2 शतक लगाए हैं. पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह असफल रहे और 8 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन आज के मैच में उनसे काफी उम्मीद है.
लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा.
यह भी पढ़ें
बहुत जल्दी चले गए… एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर ‘सदमे’ में हरभजन सिंह
राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान ), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल, करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals
FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 15:25 IST