CSK vs GT: हार्दिक पंड्या 20 अंक से 134 रन दूर, ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली एक और बड़ी पारी
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. पारी के तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेवॉन कॉनवे को सस्ते में आउट किया. उन्होंने 9 गेंद पर 5 रन बनाए. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर स्कोर को 60 रन के पार पहुंचाया. मोईन 17 गेंद पर 21 रन बनाकर साई किशोर का शिकार हुए. उन्होंने 2 छक्के जड़े.
4 गेंद पर खोए 2 विकेट
एक समय सीएसके का स्कोर 2 विकेट पर 113 रन था, लेकिन टीम ने 4 गेंद पर 2 विकेट गंवा दिए. इस कारण स्कोर 4 विकेट पर 114 रन हो गया. ऋतुराज 49 गेंद पर 53 रन बनाकर लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 4 चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद उतरे शिवम दुबे खाता भी नहीं खेल सके. वे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए. 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 116 रन था.
IPL 2022: आंद्रे रसेल ने सिर्फ 1120 गेंद पर बना दिए 2 हजार रन, वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा
एन जगदीशन और एमएस धोनी क्रीज पर थे. 18वां ओवर राशिद खान ने डाला और सिर्फ 3 रन दिए. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया. 19वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने फेंका. इस ओवर में भी एक भी बाउंड्री नहीं लगी और सिर्फ 8 रन बने. 20वां ओवर शमी ने डाला और 6 रन ही दिए. धोनी 19 गेंद पर सिर्फ 7 रन ही बना सके. वे बाउंड्री भी नहीं लगा सके और अंतिम ओवर में आउट हुए. जगदीशन 33 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. 3 चौका और एक छक्का लगाया. टीम अंतिम 5 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Ruturaj gaikwad
FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 17:23 IST